बड़ी ख़बर

मुंगेर अंचल कार्यालय में हो धड़ल्ले से हो रहे अनियमितता

सरकारी जमीन मुक्त कराने में अधिकारीयों के छुट रहे  पसीने 

प्रखंड धरहरा सह अंचल धरहरा। अंचल धरहरा कार्यालय में अनिमितताओं का साक्ष्य प्रमाण एक नहीं अनेकों हैं फिर भी दोषी को बचाने में लगे हैं।

cg

यह अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक बार नहीं लगभग छः-सात बार विभागयी नोटिस जारी हो जाने के उपरांत भी अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ, जबकि इस विवाद में प्रखंड धरहरा सह अंचल में दो अंचलाधिकारी के तबादले हो चुके ,अब तीसरा अंचलाधिकारी आये हैं और ये तो इस अतिक्रमण वाद को तो अलग ही रूप दे दिए, पर जब उच्चअधिकारियों के तरफ से पहल करने के आदेश हुए तब आनन फानन में नोटिस जारी किये, जिसका साक्ष्य प्रमाण भी उपलब्ध है अब देखना है कि अब भी सरकारी जमीन को मुक्त करवाने में सफल होते हैं या भी पहले कि तरह कागज तक ही सीमित रह जायेगा।