ब्रेन डेवलपमेंट की जापानी टेक्नोलॉजी मिड ब्रेन एक्टिवेशन
3 माह के कड़े प्रशिक्षण ने किया बच्चों का कायाकल्प


शाहजहांपुर: शहीदों की नगरी शाहजहांपुर वैसे तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से जानी जाती है लेकिन अब ब्रेन डेवलपमेंट की जापानी टेक्नोलॉजी मिड ब्रेन एक्टिवेशन के लिए भी देशभर में ख्याति प्राप्त कर चुकी है जहां से सैकड़ों की तादाद में बच्चे प्रशिक्षण लेकर अपने ब्रेन की क्षमताओं को बेहद तेजी के साथ विकसित कर चुके हैं अभी कुछ समय पूर्व ही इसी संस्थान की एक बेहद होनहार छात्रा प्रार्थना भटनागर ने अपने ब्रेन के अद्भुत अकल्पनीय क्षमताओं का प्रदर्शन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के सामने कर हैरत में डाल दिया उसकी ब्रेन की क्षमताओं का तमाम टीवी चैनलों द्वारा लाइव टेलीकास्ट भी किया गया आज यह बेटी गूगल पर भी मौजूद है अधिक जानकारी हेतु गूगल पर प्रार्थना भटनागर नाम से सर्च कर सकते हैं उसकी ख्याति सुनकर नोएडा स्थित सीबीएसई बोर्ड स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल अपने बच्चों के साथ शाहजहांपुर पधारे जहां उन्होंने बच्ची की क्षमताओं को परखा और तत्काल अपने बच्चों के लिए सीट बुक कर ली उनके बच्चों ने 3 माह के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत जबरदस्त याददाश्त क्षमता हासिल कर ली चीजों को सूंघ कर पहचानना अपने सर के पीछे कोई भी चीज दिखाने मात्र से ही उसका रंग बता देना ग्रेसपिंग कैपेसिटी जबरदस्त हो जाना यही नहीं बंद आंखों से पट्टी बंधी होने के बावजूद लिखा हुआ पढ़ लेना दूसरे के हाथों में कार्ड होने के बावजूद उनके नंबर बता देना पैरों से कलर कार्ड पहचानना आदि अविश्वसनीय कार्यों में सामर्थ हासिल कर लिया|
यूं तो दिल्ली एवं नोएडा आदि क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में ब्रेन डेवलपमेंट के इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं लेकिन बच्चों के माता-पिता ने शाहजहांपुर मिड ब्रेन पावर एक्टिवेशन अकैडमी जो कि कचहरी ओवर ब्रिज के पास मोटर एक्सीडेंटल क्लेम कोर्ट के प्रथम तल पर स्थित है इस संस्थान की विश्वसनीयता पर भरोसा किया और 3 माह किराए का कमरा लेकर बच्चों को इसका कठोर प्रशिक्षण दिलवाया ताकि अपने स्कूल में भी इस बेहद यूनिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा सके अमर प्रभात के संवाददाता ने जब माता-पिता से उनके बच्चों में आए बदलाव के बारे में वार्ता की तो उन्होंने पूर्ण संतुष्टि जाहिर की और वायदा किया अपने स्कूल में भी इस कोर्स को इसी प्रकार चलाएंगे और बच्चों की मेघा शक्ति को बढ़ाने में योगदान देंगे आज प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत बच्चों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया और एक पल ऐसा भी आया जब गुरु और शिष्यों एवं परिजनों की आंखें नम हो आई प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में निशांत सिंह ,चिराग सिंह, साक्षी सिंह ,सिम्मी सिंह ,पावनी सिंह, उनके माता-पिता ग्रेटर नोएडा के सुप्रसिद्ध सीबीएसई एफिलिएटिड नारायण पब्लिक स्कूल के मालिक एवं शाहजहांपुर मिड ब्रेन पावर एक्टिवेशन अकैडमी की प्रशिक्षक श्रीमती उपमा भटनागर एवं डायरेक्टर पुनीत भटनागर मौजूद थे दोनों ओर से यादगार स्वरूप उपहार भी भेंट किए गए