बड़ी ख़बर

8 – 9 जून को दुर्ग में लगेगा दिव्य दरबार पं.विनोद कुमार दुबे का

 आवाज सुनकर बता सकते हैं वर्तमान भुत और भविष्य 

(यूट्यूब पर चलता है लाइव कार्यक्रम)

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। ज्योतिष विद्या के प्रकांड विद्वान पंडित विनोद कुमार दुबे जी का 8 व 9 जून को विशेष आगमन हो रहा है।यहाँ उनके द्वारा मां महालक्ष्मी का दिव्य पूजन किया जाएगा जिसे कोई भी व्यक्ति गुरु जी के सानिध्य कर सकता है । पूजन की सारी सामग्री निः शुल्क प्रदान की जाएगी। पूजन अर्जन के बाद महाराज आरोग्य हेतु लॉकेट दिया जाएगा । साथ ही साथ निःशुल्क दिव्य दरबार लगाया जाएगा।

cg

पंडित विनोद कुमार दुबे जी जबलपुर के रहने वाले है तथा भगवान विश्वनाथ की कृपा से केवल आपकी आवाज सुनकर ही भूत भविष्य व वर्तमान तीनों ही बता देते है।

इनका प्रतिदिन यूट्यूब लाइव प्रोग्राम चलता है जिसमें आप बात करके अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।