चौरसिया समाज संगठन सतना**क़ी कार्यकारणी का हुआ गठन

कल दिनांक 18/12/2022 रविवार दोपहर 2:30 पर इनयन काफ़ी हॉउस के पीछे टाउन हाल के सामने कृष्णा हाल सेमरिया चौराहा बस स्टेण्ड सतना पे सभा का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम क़ी मंच संचालन रास्ट्रीय पान किसान यूनियन संगठन मंत्री आनंद चौरसिया ने संभाली l
जबकि कार्यक्रम क़ी मुख्यरूप से आयोजक कर्ता ओमकार चौरसिया (उम्मीभैय्या )रहे l

चौरसिया समाज संगठन सतना* क़ी अध्यक्षता श्रीमती सकुंतला चौरसिया जी ने सम्हाली है
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सतना जिले के बरिष्ठ समाज सेवी नरेश चौरसिया जी अखिल भारतीय चौरसिया महासभा जिला अध्यक्ष दुर्गेश चौरसिया जी बैश्य महासभा से नीरज चौरसिया जी पान व्यापरी संघ के विहारी चौरसिया जी सर्व प्रथम बुद्धि क़ी देवी माँ सरास्वती जी व चौर्शी महराज जी को दीप प्रजवलित कर माल्यार्पण उपरांत आरती बंदना क़ी गईं l
सभा में प्रमुख रूप से बरिष्ठ समाज सेवी मोहनलाल चौरसिया जी प्रदीप चौरसिया (फ़ाईन आर्ट )जी राजभान चौरसिया जी विजय चौरसिया जी रिषी चौरसिया जी प्रशांत चौरसिया जी बब्लू चौरसिया जी बिहारी चौरसिया जी रामनारायण चौरसिया जी विनय चौरसिया जी सुमित चौरसिया जी अजयबाबू चौरसिया जी कमलेश चौरसिया जी बी डी चौरसिया जी सागर प्रकाश चौरसिया जी छवि चौरसिया जी धुरुपद चौरसिया जी दुर्गा चौरसिया जी जीतेंद्र चौरसिया जी सुनील चौरसिया जी सुमित चौरसिया जी आशीष चौरसिया जी ब्रजेश चौरसिया जी सतीश चौरसिया जी रामबरन चौरसिया जी श्यामकिशोर चौरसिया जी अवधबिहारी चौरसिया जी परशुराम चौरसिया जी डा.सी.पी चौरसिया जी महेंद्र चौरसिया जी राजू चौरसिया जी बाबूलाल चौरसिया जी सैकड़ो समाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l
कार्यक्रम में बृजकिशोर चौरसिया जी को अध्यक्ष चुना गया.
आशीष मुन्नीलाल चौरसिया जी को उपाध्यक्ष बनाया गया व श्रीमती सकुंतला चौरसिया जी को सचिव का दाइत्व सौपा है l
कार्यक्रम में नव नियक्त अध्यक्ष ब्रजकिशोर चौरसिया जी ने समाज के सभी छोटे बड़े समाजिक बन्धुओं को एक समान सम्मान दिलाये जाने क़ी बात कही l