बड़ी ख़बर

रीवा वार्ड क्र 9 में सम्पन्न हुआ भूमिपूजन*

रीवा ।

cg

 

वार्ड क्रमांक 9 सुंदर नगर प्रधानमंत्री आवास में 30.23 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद महोदया श्रीमती विमला सतीश सिंह जी के निवेदन पर नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पांडेय जी नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा जी की उपस्थिति में सुंदर नगर के निवासी आर्मी रिटायर श्री राम बहादुर सिंह जी को साल श्रीफल देकर उनके कर कमलों से नारियल फोड़कर भूमि पूजन संपन्न हुआ माननीय अध्यक्ष जी ने बताया कि इस बाउंड्री की मांग कॉफी दिनों से चली आ रही थी यहां के कई लोग माननीय पूर्व मंत्री व विधायक जी से मिल कर मांग की गई थी जिसका शुभारंभ आज हो रहा है इसके बन जाने से प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले लोग सुरक्षित हो जाएंगे इसमें तीन गेट लगाए जाएंगे एवं दुकानों के सामने भी बाउंड्री बनेगी जिसमें दो गेट रहेंगे नगर निगम के जोनल अधिकारी एच के त्रिपाठी जी, इंजीनियर श्री संतोष पांडेय जी, संविदाकार अखिलेश शुक्ला गुड्डू जी, एवं पार्षद गण संजय सिंह संजू, ज्योति प्रदीप सिंह, अंबुज रजक, कैप्टन शालिग्राम नापित, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, एवं वार्ड के सम्मानित जन राजेश मिश्रा, किशन मिश्रा, वीणा शुक्ला, राजाराम बुनकर, राजेंद्र द्विवेदी, सीपी सेन, पंकज शुक्ला कैलाश कुशवाहा, आशीष पटेल, बबलू मिश्रा, नवीन पटेल, प्रभाकर सिंह, बी ड़ी शर्मा, रेखा सिंह, सीमा त्रिपाठी, शकुंतला गोस्वामी, आशा पटेल, समय राज सिंह, संतोष कुशवाहा, राजकुमार बंसल, राजू सिंह, श्रीकांत मिश्रा, रोहित सेन, साधना सिंह, लाल बहादुर सिंह, एवं समस्त प्रधानमंत्री आवास के निवासी सैकड़ों आम जन की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ