*पर्यावरण मंच सतना कार्यक्रम बदखर विद्यालय में “भारतीय मजदूर संघ” के द्वारा रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगरनिगम महापौर का भव्य स्वागत अभिनंदन*


*सतना:-* बदखर वार्ड क्रमांक 12 में पर्यावरण मंच सतना कार्यक्रम बदखर स्कूल में भारतीय मजदूर संघ के द्वारा नगरनिगम नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार जी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया,
एवं कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहां, सभी वार्डों में 75000 हजार वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाएगा,
जिसमें सभी पार्षद अपने वार्ड पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अभियान में भागीदारी देंगे,एवं नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने नगरवासियों की समस्याओं को भी देखते हुए, नवनिर्वाचित पार्षद कहां जल्द से जल्द समस्या का निंदान करें एवं महापौर ने भी जल्द निंदान का आश्वासन दिया,
पर्यावरण मंच सतना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:- नवनिर्वाचित महापौर नगरनिगम महापौर योगेश ताम्रकार आयोजक:-विनोद द्विवेदी
वार्ड पार्षद:-मायादेवी रावत (कोल), योगेश प्रताप सिंह
,कृष्ण प्रताप सिंह (पार्षद), मुरारी सोनी, लवकुश सिंह बघेल, मदनलाल बाल्मीकि, जीतेंद्र अग्निहोत्री, रामपाल यादव, नंदकिशोर मिश्रा (प्राचार्य), पवन त्रिपाठी ,शिवम शुक्ला, आदर्श सिंह आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।