बड़ी ख़बर

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेवा वस्ति में तिरंगे झंडे बाटें…

जॉयन्ट्स गुप्र ऑफ स्मार्ट सिटी सतना क्लब ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेवा वस्ति में तिरंगे झंडे बाटें…
जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर शासन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 14 अगस्त को बिरला रोड स्थित सेवा बस्ती में वहाँ के नागरिकों ओर बच्चों के बीच तिरंगे झंडे बाटें !

इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि महापौर जी ने खुद ही सेवा बस्ती के बुजुर्गों व मातृसक्ति का सम्मान किया ततपश्चात सभी को तिरंगे झंडे बाटे!

cg

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सतना महापौर श्री योगेश तार्मकार जी रहे साथ मे अध्यक्ष इंजी. नीलाम्बर झा , प्रशासनिक सचिव श्री मति मोना चोपड़ा , उपाध्यक्ष श्री मति राखी होतचन्दनी, कोषाध्यक्ष सिमरन होतचन्दनी कार्यक्रम सयोजक आशिष चोरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी विस्नु त्रिपाठी, मौसम तार्मकार, शिल्लु यादव जी, पुनीत शुक्ला, प्रियंक त्रिपाठी, अमन तार्मकार, विक्की वीर, लालमन सिंह, विकास सिंह, मणिराज सिंह , शेर बहादुर सिंह, काके कोल , भूरा कोल , राजू चाचा, मंटु कोल, राजमणि दुबे सहित और भी सज्जन उपस्थित रहे !

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सयोंजक आसिष चोरसिया एवं भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी जी व प्रो. पुष्पेन्द्र कुशवाहा जी सहयोग रहा !

धन्यवाद आप सभी को जिन्होंने आज के कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया!