*कैट सम्मेलन में*
*महिला विंग की होगी भागेदारी

*कैट सम्मेलन में*
*महिला विंग की होगी भागेदारी : मोनिका*
सतना : देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट चैप्टर सतना महिला विंग की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनिका अवस्थी व संचालन पायल गर्ग ने किया।
मोना चोपड़ा ने सम्मेलन में बाहर आ रहे व्यापारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सोनाली जैन श्वेता द्विवेदी दीप्ती ओझा
ने कैट के LOGO को रंगोली से सजाने की जानकारी दी।
राखी सफडिया व शैल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि महिला विंग कैट द्वारा रोली टीका कर सभी व्यापारी भाईयो का स्वागत किया जाएगा ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी द्वारा कैट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर घर घर तिरंगा दुकान दुकान तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए सतना में भी टीम कैट द्वारा तिरगां वितरण की जानकारी देते हुए लोगों को बढ चढ कर शामिल होने की अपील की है।
साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15
अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम की जानकारी सदस्यों को दी ।
मौके पर मनोहर वाधवानी नरेंद्र चंद्र गुप्ता राजेश अग्रवाल जितेंद्र साबनानी जेपी शर्मा अजय कलवानी बिहारी मंघनानी शुशील मंघनानी मोहित पुरी अशोक वाधवानी दीपक ओझा
विशेष रुप से उपस्थिति रहे सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने की।

अतिथि का सतना आगमन अपना सौभाग्य माना।
व्यापारियों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा /मंथन कर सम्मेलन को ऐतिहसिक बनाने का निर्णय लिया गया।
: मोनिका*
सतना : देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट चैप्टर सतना महिला विंग की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनिका अवस्थी व संचालन पायल गर्ग ने किया।
मोना चोपड़ा ने सम्मेलन में बाहर आ रहे व्यापारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सोनाली जैन श्वेता द्विवेदी दीप्ती ओझा
ने कैट के LOGO को रंगोली से सजाने की जानकारी दी।
राखी सफडिया व शैल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि महिला विंग कैट द्वारा रोली टीका कर सभी व्यापारी भाईयो का स्वागत किया जाएगा ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी द्वारा कैट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर घर घर तिरंगा दुकान दुकान तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए सतना में भी टीम कैट द्वारा तिरगां वितरण की जानकारी देते हुए लोगों को बढ चढ कर शामिल होने की अपील की है।
साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15
अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम की जानकारी सदस्यों को दी ।
मौके पर मनोहर वाधवानी नरेंद्र चंद्र गुप्ता राजेश अग्रवाल जितेंद्र साबनानी जेपी शर्मा अजय कलवानी बिहारी मंघनानी शुशील मंघनानी मोहित पुरी अशोक वाधवानी दीपक ओझा
विशेष रुप से उपस्थिति रहे सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने की।
अतिथि का सतना आगमन अपना सौभाग्य माना।
व्यापारियों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा /मंथन कर सम्मेलन को ऐतिहसिक बनाने का निर्णय लिया गया।