*शैलेश तिवारी की भाजपा सरकार को दो टूक*
*अग्निवीर की जो स्कीम भारत सरकार युवाओं के लिए लायी है वह भारत की राजनीति मे लायी जाये जहाँ 50 वर्ष के मनुष्य को युवा कहा जाता है और 70 वर्ष का बुढा देश की जनता के प्रधान पदो पर बैठ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है,आज हम बेरोजगारी,महंगाई जैसी महामारी से जूझ रहे है गरीब का बच्चा मजदूरी करने को तैयार है युवा दर दर की ठोखरे खा रहा है फिर भी ये नेत्रहीन सरकारें मात्र अपने सुख और भोगविलास के लिए जनता को कीडे मकौडे की तरह कुचलती जा रही है भारत जैसे महान और कर्म प्रधान देश मे राजनिती सेवा नही सिर्फ सत्ता और सुख का मार्ग बन कर रह गयी है मध्यप्रदेश मे भाजपा और शिवराज सिंह जी की सत्ता 15 वर्षो से कई ज्यादा से है लेकिन प्रदेश के हर जिले की हर गली मे कोई न कोई बच्चा भीख मांगते मिल जायेगा यह है समृद्ध मध्यप्रदेश !

