बड़ी ख़बर

डॉ अमित सिंह के “आप” मे वापसी की सुगबुगाहट*

*डॉ अमित सिंह के “आप” मे वापसी की सुगबुगाहट*

cg

*सतना:-* कॉंग्रेस के बरिष्ठ नेता डॉ अमित सिंह के आम आदमी पार्टी में पुनः वापसी की चर्चा दबी जुबान इन दिनों हो रही हैं। गौरतलब हैं कि डॉ सिंह विन्ध्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है लेकिन बीच मे वे कॉंग्रेस में शामिल हो गये थे।
उल्लेखनीय हैं कि डॉ सिंह एक कुशल संगठक एवं साफ सुथरी छबि के नेता माने जाते हैं। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश असंगठित कामगार व कर्मचारी कॉंग्रेस (KKC) के प्रदेश समन्वयक व मध्यप्रदेश कॉंग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता हैं। लेकिन अपनी आदत से मजबूर कॉंग्रेस पार्टी के अक्षे नेताओं व कार्यकर्ताओं की कभी खोज खबर नही लेती और मैदान में काम करने वाले सक्रिय नेता व कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस करने लग जाते हैं। सूत्रों का कहना है ऐसा ही एक नाम डॉ अमित सिंह का हैं। बताया जाता हैं कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उनकी घर वापसी का दबाव बनाया जा रहा है और शीघ्र ही उनकी घर वापसी हो सकती हैं।