बड़ी ख़बर

मदत व दान देकर ढिंढोरा पीटते हैं रामपुर विधायक

*मदत व दान देकर ढिंढोरा पीटते हैं रामपुर विधायक*
सतना – हमारे वेदों में लिखा है कि दान व मदत गुप्त होनी चाहिए । लेकिन हमारे रामपुर के कथित लोकप्रिय विधायक को वेदों ग्रंथों से क्या लेना देना । उन्होंने तो लक्ष्मी शास्त्र पड़ा है । और शास्त्र में कुछ निकाल कर दे देते हैं । वहीं जनता का पैसा तो अनुदान राशि के रूप में विधायक जी के पास आते हैं वह बांट देते हैं । यह तो ठीक है लेकिन विधायक जी सोशल मीडिया और फोन पर उस सहायता और मदत का ढिंढोरा बहुत पीटते हैं । या ढिंढोरा उनके प्लेटफार्म से पीटा जाता है । सुना है विधायक नीलांशु चतुर्वेदी दिन भर लोगों की आर्थिक मदत करते हैं लेकिन वे उसका सार्वजनिक ढिढोरा नहीं पीटते । अब हमारा घूमता आइना ज्यादा बोलेगा तो दरबार में बैठे स्वर्ण विरोधी शिवमोहन सिंह पटेल नाराज हो जाएंगे । और विधायक जी बोलेंगे कि हमसे बोलना था विधायक जी के अनुसार मुख्यमंत्री को अपना मंत्रिमंडल न बनाकर सारा काम खुद ही करना चाहिए ।

cg

*रामपुर का पैसा सोहावल में…??*
सतना – रामपुर न.प. के भ्रष्टाचार पैसा कुलांचे मार रहा है यहां की लेखा शाखा में पदस्थ बाबू पांडे की संपत्ति जिस प्रकार से सोहावल में बढ़ रही उससे गांव वासी आश्चर्यचकित है । उनकी बढ़ती बेनामी संपत्ति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण में किस प्रकार जनता के पैसे को लूटा जा रहा है ।