बड़ी ख़बर

आखिर क्यों DSP अपने अंडरवियर में पड़ोसी से लड़ने निकले

अपने बीएमडब्लू कार पर धुल गिरने से नाराज होकर लड़े और तो और पड़ोसी पर ही दर्ज करा दिया केस

इंदौर ।मध्यप्रदेश के इंदौर से एक डीएसपी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अंडरवियर में ही अपने पड़ोसी से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल डीएसपी अपनी बीएमडब्ल्यू कार पर पड़ोसी के घर से आ रही धूल गिरने की वजह से परेशान थे। इसी चक्कर में उन्होंने पहले तो पड़ोसी के साथ लड़ाई की और बाद में उल्टे पड़ोसी पर ही केस दर्ज करा दिया।

cg

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त इकाई के डीएसपी वेदांत शर्मा का घर इंदौर के कनाड़िया इलाके है। उनके पड़ोस में संदीप विज का मकान है। संदीप विज रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं। उनके घर में पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा था। जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से डीएसपी वेदांत शर्मा के कार और घर पर धूल गिर रही थी।

इसकी वजह से दोनों के बीच बीते दिनों विवाद हो गया। विवाद के दौरान डीएसपी वेदांत शर्मा गुस्से में टॉवल लपेटे हुए ही घर से बाहर निकले और पड़ोसी के साथ लड़ाई करने लगे। वे पड़ोसी को पीटने भी लगे। हालांकि पड़ोसी ने भी इस दौरान डीएसपी को दो चार घूंसे लगाए। तभी वेदांत शर्मा का टॉवल खुल गया। इसके बाद डीएसपी टॉवल लपेटकर लाठी लेने के लिए घर गए तो पड़ोसी अपने को बचाने के लिए वहां से भाग खड़ा हुआ। बाद में जब डीएसपी लाठी लेकर आए तो उनका पड़ोसी दूर दूर तक दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद वो अपने घर लौट गए।

इसके बाद गुस्साए डीएसपी  ने उलटे ही अपने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। डीएसपी और उसके पड़ोसी के बीच हुई लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है। कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने सोमवार को बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है।