बड़ी ख़बर

5 वर्ष पूरे होने पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया शानदार समारोह का आयोजन

14सालों से फायनेंस के तौर पर कार्यरत इक्विटास बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के सफलतम 5 वर्ष पूरे  होने पर ग्राहकों व संस्था से जुड़े लोगों के लिए एक शानदार समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया ।शाखा प्रबंधक दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि विगत 14 वर्ष से बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत इक्विटास बैंक में स्माल फाइनेंस बैंक के तौर पर कई उपलब्धियां हासिल की है ।वर्तमान में बचत चालू खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली बैंक का तमगा इसे हासिल है। वही फिक्स डिपॉजिट पर भी अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।

cg

इस सुनहरे मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख अमित देशपांडे सेल्स प्रमुख रूपेश राय ऑपरेशन प्रमुख संजय सिंह मंजू साहू ,प्रकाश दुन्ना ,वेदांत श्रीवास्तव ,संजय देवांगन, दिलशाद ,भीमलाल नाग, निलेश यादव, फलेश साहू,मिथिलेश कुमार ,प्रियेश भोसले, प्रीति चौधरी,धनराज आदि अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।