अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के भव्य आयोजन का कार्यक्रम
दुर्ग :।। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग का स्वर संगम 2023का शुभारभ सिविल लाइन जलाराम मंदिर के सामने विवेकानंद सभागार में 20 मई2023 को प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम दुर्ग जिला अध्यक्ष राकेश तंबोली के द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर मंच पर विराजित उपाध्यक्ष गोपाल निर्मल कर तरुण पटेल संपादक राजधानी रिपोर्टर रंगारंग कार्यकम का आगाज किया।


समिति के महासचिव रोहिताश भुवाल और कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेट कर राकेश तंबोली का सम्मान किया । सम्मान की इस कड़ी में गोपाल जी तरुण पटेल जी का भी सम्मान पुष्पमाला से किया गया सभी साथी भाई लोकेश नाग रंजीता तंबोली एम एल प्रजापति लोकेश्वर जी सूरज सिन्हा विजय देवांगन उत्कर्ष रवि अभिकेश सभी का सम्मान पूल माला पहनाकर किया गया अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के ये सभी पत्रकार साथियों ने मेहनत से स्वर संगम का कार्यकम का आगाज हुआ इस कार्यकर्म में शासकीय अधिकारी कर्मचारी सभी विभाग के डॉक्टर वकील ने भाग लिया आज के ऑडिशन में देशभक्ति गीत किशोर रफी कुमार सानू छत्तीसगढ़ गीत सुनाकर महफिल को चार चांद लगा दिया सभी प्रतिभागी ने अपने सुरो से सभी को गुनगुनाने को मजबूर कर दिया हमारे फर्स्ट राउंड में 35 प्रतिभागी ने भाग लिया स्वर संगम कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाई जज पाटिल जी श्रीवास्तव जी का भी सम्मान हमारी समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया भाई हेमेंट जी श्री वास्तव भाई माइक संचालन ने किया।
हरी साउंड सर्विस ने भी अपना योगदान दिया।।
पूरा वीडियो देखने के लिए अपने यूट्यूब चैनल दबंग प्रहरी को करें सब्सक्राइब और पाएं पूरा आनंद