बड़ी ख़बर

श्रमिकों का प्रदर्शन

पटना 31मई2022 बिहार इंटक के तत्वावधान में निर्माण लेबर यूनियन पटना जिला का श्रमिको का प्रदर्शन बिहार इंटक के महामंत्री अखिलेश पांडे,श्री नंदन मंडल, प्रभात सिन्हा,और सचिव सह प्रवक्ता के के काश्यप के नेतृत्व में गार्डिनर अस्पताल तारा मंडल से निकल कर नियोजन भवन का घेराव किया।निर्माण श्रमिको की आठ सूत्री मांगों को श्री आलोक कुमार सचिव श्रमिक कल्याण समिति बिहार सरकार को ज्ञापन सोपा गया।प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिलाओ की भागीदारी थी जिसमे सर्व श्रीमती संगीता गुप्ता,सरिता देवी मंजू देवी,सहित सैकड़ों पटना जिला की महिलाए और पुरुष श्रमिक थे।
सचिव श्रमिक कल्याण समिति बिहार सरकार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया की जल्द ही सरकार आपकी न्यायोचित मांगो पर करवाई करेगी।
विज्ञप्ति के साथ ज्ञापन की प्रतिलिपि संलग्न है।
उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सह प्रवक्ता बिहार इंटक के के काश्यप ने दी।काश्यप ने कहा की एक आपात बैठक में भाग लेने के कारण उक्त प्रदर्शन में इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार इंटक के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकास सिंह प्रदर्शन में भाग न ले पाए ।

cg