बड़ी ख़बर

हिमुनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए लगातार लोगो को करवाई जा रही है वर्कआउट: डॉ. पुनीत ‘मनीषी’

हिमुनिटी पॉवर बढ़ाने को ले कर जागरूक करने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिखाया जा रहा एक्सरसाइज़ 

मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐशान्या मनीषी के साथ साथ एसोसिएशन के भदोही के छात्र आदर्श व शाहाबाद की छात्रा नेहा का भी अहम  योगदान

शाहजहाँपुर (उ प्र) । कारोना महामारी से बचने के लिए सभी को अपने स्वास्थ का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि पुरानी कहावत यह सिद्ध भी करती है कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन का निवास होता है और आज के समय की तो मांग है कि शरीर को स्वस्थ रखा जाए चाहें व वर्कआउट से हो या खानपान से रखा गया हो। ऐसे समय मे मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐशान्या मनीषी ने सभी ताइक्वांडो सीखने छात्र-छात्राओं को साथ ले कर लोगो के बीच हिमुनिटी पॉवर बढ़ाने को ले कर जागरूक करना शुरू किया जा रहा है छात्र-छात्राएं लोगो को वीडियो के द्वारा वर्कआउट करवाना शुरू कर दिया अब इस एक्ससाज के क्रम में शाहजहाँपुर के अलावा भदोई, हरदोई, शाहबाद, लखीमपुर खीरी के इत्यादि जगहों से लोग जुड़े जिन को वीडियो के माध्यम से एक्ससाज करवाई जा रही है। यह क्रम पूरे लॉकडॉउन के दौरान चलेगा। इस के साथ ही साथ मनीषी ताइक्वांडो को लगातार अपना सहयोग देने वाली वारियर एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स काउंसिल राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा बनारस व आसपास के इलाकों में वर्कआउट करवाया रही हैं।
इस कार्य मे एसोसिएशन के भदोही के छात्र आदर्श व शाहाबाद की छात्रा नेहा का भी योगदान है। मनीषी ताइक्वांडो के सभी स्टूडेंट्स साथ मिल कर अपने परिजनों व सम्बंधित लोगो को एक्ससाज कर स्वस्थ रहने हेतु जागरूक कर रहे हैं और रोज शाम का एक समय निश्चित समय पर ऐशान्या मनीषी के निर्देशन में सभी अपनी एक्ससाज के साथ ही अपने परिवार वालो व अन्य लोगो को भी को एक्ससाज करवाने में लगे हुए हैं।
संस्था के सचिव डॉ. गौरव कौशल ने सभी सदस्यों अनुरोध करते हुए कहा की किसी भी प्रकार की वर्कआउट करने से शारीरिक क्षमता में विकास होता है शरीर में रक्त का प्रवाह सही से संचालित होता है और हमारा शरीर स्फूर्ति और फुर्ती से भरा रहता है साथी साथ हम सबको मिलकर यह प्रयास कि आसपास भी हम सब जागरूकता फैलाकर लोगो वर्कआउट कराने का प्रयास करना चाहिए हमारा समाज स्वस्थ रहेगा तो हम सब अच्छे तरीके से किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए हमेशा खड़े रह सकेंगे।
सभी लोगो को वर्कआउट करवाने के लिए ऐशान्या मनीषी, आशुतोष अवस्थी,पियूष मिश्रा, अक्षरा सिंह स्तुति चित्रांश अरुण कुमार वर्मा इत्यादि ने पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

cg