बड़ी ख़बर

के के पाटिल का इंटरनेशनल नोबुल टैलेंट अवार्ड 2024 के लिए हुआ चयन

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार) । डॉ,कृष्ण कुमार पाटिल का चयन संगीत और साहित्य साधना के लिए इंटरनेशनल नोबुल टैलेंट अवार्ड 2024 के लिए चयन किया गया है।यह सम्मान लुंबिनी नेपाल में दिया जाएगा।समारोह में दुनिया के चयनित प्रतिष्ठित कलाकार ,कवि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।चयनित प्रतिभाओं को गोल्ड मेडल के साथ 8उपहार भी भेट किया जाएगा।यह सम्मान समाज,प्रदेश,देश को गौरवान्वित करने वाला है।यह अवार्ड नेपाल में फरवरी के अंतिम सप्ताह 2024 में दिए जाने वाला है।

cg

छत्तीसगढ़ के संगीत सम्राट श्री के के पाटील जी यानि कृष्ण कुमार पाटिल गुरु जी को तंबोली परिवार ने  बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।