रायपुर (दबंग प्रहरी समाचार) । छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिपक साहू ने बताया कि हिन्दू महासभा का चुनाव लड़ने का उद्देश्य केवल हिन्दुत्व का प्रचार करना है जो प्रत्येक हिन्दू मतदाता के घर घर तक हिन्दुत्व को पहुंचाना है हम सता सुख के अभिलाषी नही है हमारा संगठन क्रांतिकारी, राष्ट्रभक्तो का संगठन है हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है की धर्म,राष्ट्र, हिन्दूत्व के लिऐ हमेशा निस्वार्थ समर्पित रहे है और हिन्दूहित के लिऐ प्रखर मुखर होकर धरातल से कानूनी लड़ाई तक लडते है अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा भी हिन्दू महासभा लड़ा है जिसके परिणाम स्वरूप सुप्रिम कोर्ट के फैसले से आज प्रत्येक हिन्दूओ के दान पैसे से भव्य प्रभु श्री राम जी का मंदिर बन रहा है, काशी विश्वनाथ, श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा , सोमनाथ, माता सरस्वती का धार भोजशाला, तेजुमहल (आगरा का ताज महल ) सारे मंदिरो का मुकद्दमा हिन्दू महासभा लड़ा रहा है जिसमे जीत सुनिश्चित है आज वर्तमान मे बहुत से राजनीति पार्टी है उनके हिन्दू संगठन भी होते है जो संरक्षित होते है और हिन्दूओ को भ्रमित करके मंदिर के नाम पर नोट और हिन्दुत्व पर वोट लेने का कार्य करते है हमारे हिन्दू जनमानस हिन्दुत्व के भाव से बह जाते है और उनके सारे वोट को उनके हिन्दू संगठन अपने राजनीति पार्टी को देते है लेकिन हिन्दू महासभा हिन्दूओ का स्वयं के उनका देश इतिहास का सर्वप्रथम शुद्ध कट्टर हिन्दुत्व संगठन और राजनैतिक पार्टी है।

