⏰रामनगर💥सरकार का सानी, चल रही मनमानी👆🏿आदेश व निर्देश हो रहे बेमानी,,,जी हां मामला जिला सतना तहसील रामनगर ग्राम जुड़मानी निवासी कल्याणी सरोज पति स्वर्गीय शिवलाल साकेत का ,मध्यप्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का शिकार हो कर रह गया है,प्रदेश का गरीब तबका, गौर तलब है कि गरीब कल्याणी हरिजन महिला,का मकान बाणसागर बहुउद्देश्यीय परियोजना द्वारा बहुती नहर निर्माण ,के तहत,उक्त गरीब हरिजन महिला का सम्पूर्ण मकान,परिवार रहन सहन प्रभावित हो गया है,ब्लास्टिंग से दीवाले छत,की चूले हिल गई है,अगल ,बगल की जमीन को अधिग्रहित किया जा चुका है,लेकिन सरकार के विभागीय जिम्मेवार व जबाबदार,फरियादी की जमीन,घर को प्रभावित न मानकर अधिग्रहण की कार्यवाही नही कर रहे है,सम्बन्धित मामले का मौका,मुआयना, पंचनामा क्षेत्रीय ग्राम सरपंच,पटवारी, तहसीलदार , एसडीएम,सहित, करके,घर जमीन को प्रभावित मानते हुए,सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है,यँहा तक कि जिला कलेक्टर सतना द्वारा भी इस मामले पर,जांच कार्यवाही करने का आदेश भी जारी हुआ है,लेकिन कार्यवाही के नाम पर टाँय-टाँय ही हुआ,सम्बन्धित विभाग के आला,जबाब भेज कर संतुष्ट दिखते है वही इसी मामले पर प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन भी पस्त नजर आती है,!बरसात के दिन है,नदी नाले ,उफान पर,नहरे लबालब है,ऐसी स्थिति में जब गरीब का घर,परिवार सहित बह जाएगा,तक कही आला ताला की नींद टूटेगी,और फिर सहायता मदद,का एलानी जंग चालू होगा,तब तक गरीब बेबा हरिजन महिला की बेबसी, भाजपा सरकार के राम राज्य में मामा जी के कार्य काल मे,विगत कई सालो से,न्यायालय दर न्यायालय की ड्योढ़ी चढ़ते हुए,व्यवस्था पर माथा पीटती नजर आती है,,अगर प्रदेश के जिम्मेवार,जबाबदार संज्ञान लेकर,गरीब परिवार की दयनीय हालत पर तरस ,आएगा, शायद उसकी ग्रहस्ती बहुती में बहने से बच जाए.।

