बड़ी ख़बर

मोदी सरकार के 8 वर्ष पर “सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण “कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार *” सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण ” कार्यक्रम दुर्ग जिले पर आयोजित हो रहा है इसी कार्यक्रमों में से एक आगामी 13 जून को दुर्ग संभाग स्तरीय सम्मेलन दुर्ग जिले में आयोजन होना है सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित लाभार्थि भी सम्मिलित होंगे।

cg

इसी विषय में संबंधित कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित कराने हेतु गंजपारा सदर मंडल की बैठक दिनांक 10.6.22 दिन शनिवार को दोपहर 4:00 बजे जिला कार्यालय दुर्ग में रखी गई

उपरोक्त बैठक मे मार्गदर्शन हेतु प्रदेश महामंत्री श्री किरण देव जी , ज़िला प्रभारी श्री पूरेंद्रु मिश्रा जी , मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी, दुर्ग जिला नव नियुक्त अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा जी श्री वीरेंद्र साहू जी श्री नटवर लाल ताम्रकार श्री ललित चंद्राकर श्रीमती रसीला साहू जी श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी श्री जागेश्वर साहू जी महामंत्री नटवरलाल ताम्रकार ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन संतोष सोनी जिला मंत्री दिनेश देवांगन जितेंद्र साहू विनोद अरोरा केएस चौहान राजा महोबिया नितेश साहू अनुसूचित जाति अध्यक्ष दिनेश कांतिलाल बोथरा चैनसुख भट्टर व अन्य पदाधिकारी सदस्य गण, मंडल के पार्षद गण मंडल के छाया पार्षद गण उपस्थित थे l