बड़ी ख़बर

देव मन्दिर के सामने,टॉयलेट की स्थापना

⏰रामनगर💥 देव मन्दिर के सामने,टॉयलेट की स्थापना👆🏿थाना के मुख्य द्वार व थानेश्वर मन्दिर के सामने गन्दगी,व कीचड़ का साम्राज्य,,नगर परिषद ने खोला वही पर प्याऊ,,पानी निकासी की नही कोई व्यवस्था,पुलियाँ व नाले में अवैध अतिक्रमण का नजारा,,भाजपा राज में मन्दिर बने, प्रयोगशाला,,आस्था व विश्वास का उड़ रहा मजाक,टॉयलेट की स्थिति दर्शनीय, वही,जंहा नगर के पूर्व परिषद अध्यक्ष नित्य ही करते है पूजा जाप,,फिर भी व्यवस्था के नाम पर गोल गप्पेबाजी,,न तो हट रहा अतिक्रमण न ही उचित जगह पर रखा गया टॉयलेट उपकरण,,बांकी सरकारी विकास दिख ही रहा चारो तरफ,गरीबो को प्रमाण पत्र व तथाकथित गरीबो को मिल रही आवासीय क़िस्त,शेष गरीब देख रहे भाई जी की कुटिया,,… जिम्मेवार व जबाबदार चुनावी गुणा भाग में तल्लीन,,नगर परिषद का विकास दिख रहा लवलीन।

cg