बड़ी ख़बर

पत्रकारिता की दुकान चलाने वाले चार मास्टरमाइंड के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत

रीवा। पत्रकारिता कलंकित होने का दौर बहुत ही तेज से चल रहा है रीवा के बड़े बैनर के चार पत्रकारों ने एक गरीब को इस तरह से चूना लगाया है कि जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं की होगी इन चारों पत्रकारों ने संविधान के विपरीत जाकर पचास हजार की डिमांड करके समान दिलाने के एवज में 20000 ले लिए

cg

रीवा की पत्रकारिता कलंकित चार पत्रकारों ने नेत्रहीन से की ठगी रीवा 50 हजार में तय हुआ था सौदा 20 हजार मिला और बाकी के 30000 काम होने के बाद देने की बात कही गई जिले से है जहा रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के पास रीवा के चार पत्रकार अर्पित पाण्डेय न्यूज 18, राजीव पाण्डेय आईबीसी 24, अविनाश धीरू , सहित एक अन्य आरोपी ने 20000 की ठगी की है , पीड़ित प्रदीप तिवारी उर्फ अन्ना हजारे ने बताया कि मैं अमर पाटन का रहने बाला हूं मैं ने कुछ माह पूर्व चोरहटा थाना क्षेत्र में इंद्रजीत तिवारी निवासी चोराहटा को हमने काम कराने के लिए ट्रैक्टर , सेट्रिंग की लकड़ी और मोटर साईकिल दी हुई थी किराए पर मगर जब इंद्रजीत तिवारी ने मेरे द्वारा दी गई लकड़ी का भाड़ा नही दिया तो मेरे द्वारा अपना समान मांगा क्या तो इंद्रजीत तिवारी ने न ही मुझे पैसे दिए और न ही समान दिया जिसके बाद रीवा के 4 पत्रकार अर्पित पाण्डेय न्यूज एत्तीन रीवा, राजीव पाण्डेय ibc 24 न्यूज रीवा , अविनाश तिवारी धीरू, और एक अन्य पत्रकार से हमारा संपर्क हुआ जिसके बाद इन लोगो मेरा समान दिलाने के एवज में 50 हजार रुपए मांगे गए पर मैं ने इधर उधर से कर्ज लेकर 20 हजार नगद दिया और 30000 बाद में देने की कहा गया।