बड़ी ख़बर

विहिप बजरंग दल द्वारा जावेद हबीब पार्लर का विरोध*

 

cg

भिलाई दुर्ग।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भिलाई जिला संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में भिलाई नेहरू नगर के जावेद हबीब पार्लर में विरोध प्रदर्शन किया गया, एवं ‘जावेद हबीब’ के नाम से लगे हार्डिंग को तत्काल कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़ा गया। प्रशासन द्वारा रोकने की पूरी कोशिश की गई , किंतु बजरंग दल द्वारा स्पष्ट है कि ‘जावेद हबीब’ का कोई भी सैलून नहीं चलने दिया जाएगा। भिलाई में जहां पर भी सैलून जावेद हबीब के नाम से होगा उसका विरोध किया जाएगा। बजरंग दल का चैलेंज- हिंदू_समाज की बहन_बेटियों पर अगर घटिया मंसिकता का परिचय दिया तो बजरंग दल मुहतोड़ जवाब देगा, तुरंत सैलून से नाम हटवाया गया , संचालको को बजरंग दल की चेतवानी , एवम अपील है हिंदू समाज़ से थुकमुल्लो का बहिस्कार करे, हिंदू समाज़ के लोग( हिंदू समाज सदियों से) स्त्रियों की मांग को सम्मान पूर्वक देखते आया है और यह घटिया मानसिकता का इंसान महिला का मांग खोल करके उस पर थूकता है। यह हिंदू_समाज का बहुत बड़ा अपमान है बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा ।
इस प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ज्योति शर्मा , जिला सहमंत्री कमल साव, जिला गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा , सुपेला प्रखंड मंत्री अनिल बेहरा, प्रखंड सहमंत्री शेखर , राजा सिंह , कैंप प्रखंड संयोजक अतीश गौर , प्रखंड सहमंत्री दीपक कुलकर्णी , चरोदा प्रखंड मंत्री खब्बू पंडा, पिंटू, जामुल प्रखंड सहसंयोजक नंदन ओझा, सह मंत्री कमल निषाद , नेहरू नगर संयोजक भूपेश द्विवेदी , डोमन साहू , अजय चौरसिया , राकेश यादव , मुरली ,सूरज निगम एवं अनेक बजरंग दल कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।