(दबंग प्रहरी समाचार) बिलासपुर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। रतनपुर के दर्रीपारा हाईवे पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ग्राम बैमा नगोई उरैहापारा निवासी केशव अशोक कुमार रावत अपने दोस्त ओम प्रकाश के साथ दो अलग-अलग कारों में कुसमुंडा से बिलासपुर लौट रहे थे। रात करीब 8.30 बजे अंधेरे में बिना साइड लाइट जलाए खड़े ट्रेलर से केशव की कार टकरा गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य हादसे में ग्राम परसदा निवासी राजेश कुमार अपने दोस्तों प्रभु केवट और राजू लोनिया के साथ बाइक पर सवार होकर कोटा से गांव लौट रहे थे। रविवार दोपहर 3 बजे परसदा स्थित धान मंडी के पास लापरवाह वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों युवक सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेश की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रभु और राजू का इलाज जारी है। सकरी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

