जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा लगातार चार वर्षों से चल रहा नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य
इसके संस्था के सभी सदस्य विभिन्न धर्म से है, बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के समय समय पर सभी धर्मों के त्योहारों पर ज़रुरतमंदों को वस्त्र व अन्य जरूरतों से सम्बंधित सामाग्री का भी वितरण किया जाता है |
दुर्ग | विगत दिनों श्री परशुराम जी के प्रगटोत्सव, अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन पर्व पर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के सदस्य द्वारा मानव सेवा करके इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी में एकता का संदेश देते हुए इस महामारी में सभी साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करें यह संदेश दिया..कि आज वर्तमान में पूरे देश, प्रदेश एवं जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इस बीच पूरे दुर्ग जिले में सभी धर्म,जात एवं समुदाय के लोग एक दूसरे के काम आ रहे है, एक दूसरे की मदद कर रहे है..


संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 14 मई को भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव, अक्षय तृतीया एवं ईद पर्व एक साथ आया है इस अवसर पर संस्था द्वारा एकता का परिचय देते हुए एवं इस महामारी से एकजुट होकर लड़ने के आह्वान को लेकर शहर में मानव सेवा का कार्य किया गया जिसमें दिनांक 14 मई शुक्रवार को संध्या 6 बजे दुर्ग रेल्वे स्टेशन में लगभग 350 से अधिक गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन, फल, साबुन, बिस्किट का वितरण किया गया |
संध्या 7 बजे शहर के विभिन्न स्थानों बस स्टैंड, इंदिरा मार्किट, मालवीय नगर रोड, गुरुद्वारा के सामने, मिलपारा, तहसील कार्यालय के पास, पोलसाय पारा, सिकोला बस्ती, जी ई रोड, साइंस कॉलेज के पास, सिविल लाइन, समृद्धि बाजार, विभिन्न फुटपात, निचली बस्ती एवं विभिन्न स्थानों में निवास कर रहे 200 से अधिक अनाथ, गरीब, जरूरतमंदों संस्था के सदस्यों ने घूम-घूमकर एक बैग में फल, बिस्किट, पानी, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया |
संस्था के शब्बीर खान एवं शिबू मिर्ज़ा ने बताया कि आज संस्था द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव एवं ईद पर्व पर सभी जरूरतमंदों को मुंह मीठा कराया गया जिसमें सभी को लड्डू का वितरण किया गया, और पेट भर के सभी को भोजन कराया गया. साथ ही साथ गौ माता को चारा, रोटी एवं बेजुबान जानवरों को बिस्किट, ब्रेड खिलाया गया|
संस्था द्वारा मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर दान पूर्ण की परंपरा को कायम रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में रहे रहै जरूरतमंदों के साथ साथ लगभग 100 से अधिक छोटे छोटे बच्चों को भी मिठाई, नमकीन, दूध, फल का वितरण किया|
संस्था के सभी सदस्यों ने आम जनोँ से आग्रह किया कि इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी में आपस का विवाद भूलकर एक दूसरे का साथ दे मदद करें, ताकि इस विश्व व्यापी महामारी से अपने सभी परिवारिक जनोँ, इष्टमित्रों, समाजिक जनोँ के बचाया जा सके और हम सभी मिलकर इस कोरोना माहमारी से जीत सकें|इस मानव सेवा कार्य मे संस्था के आशीष मेश्राम, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, शुभम सेन, मृदुल गुप्ता, हरीश ढीमर, दद्दू ढीमर, शब्बीर खान, भागवत पटेल, शिबू मिर्जा, अख्तर खान, समीर खान, ईशु खान एवं संस्था के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे |