13 करोड़ का घर, घरेलू हिंसा का लगा है आरोप
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इन सबसे परेशान होकर नवाजुद्दीन घर छोड़ कर होटल में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। दरअसल आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

जब तक मामला सुलझता नहीं है, तब तक होटल में रहेंगे नवाज
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खास दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया है कि नवाज तब तक होटल में रहेंगे, जब तक उनके वकील घर के इल लीगल इशू का हल नहीं निकाल लेते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने सपनों के महल में पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे।
आलिया के वकील ने नवाज के ऊपर लगाए गंभीर आरोप
नवाज को कुछ दिन पहले ही मुंबई कोर्ट ने नोटिस भेजा है। आलिया के वकील ने इस केस के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘आलिया उनकी कानूनी रूप से शादीशुदा पत्नी हैं और वो हर जगह यही कहते हैं। घर में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब वहां पर बॉडीगार्ड भी हैं, जो आलिया को बाथरूम तक जाने के से रोक रहे हैं। ऐसे में नवाज के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का मामला बनता है, क्योंकि आलिया को कई दिनों से खाना नहीं मिल रहा है। आलिया के साथ मैंटल, इमोशनल, फिजिकल और फाइनेंशियल अब्यूज हो रहा है।’

‘नवाब’ है नवाज के सपनों के घर का नाम
नवाज ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि आज जितना बड़ा इस बंगले में उनका पर्सनल बाथरूम है, उतने ही बड़े घर में वो कभी रहा करते थे। नवाज का ये नया घर शहर के पॉश इलाके वर्सोवा में है। नवाजुद्दीन को इस बंगले के रिनोवेशन में 3 साल लगे।
नवाज ने तकरीबन 10 करोड़ रुपए में पहले जमीन खरीदी थी, वहीं 3 करोड़ रूपए घर को बनाने और इंटीरियर में खर्च किए थे। नवाज अपना ज्यादातर वक्त इसी घर में बिताते हैं। इस बंगले में 5 बेडरूम, 2 सर्वेंट रूम, 1 थिएटर, 1 आलीशान लिविंग रूम और 1 किचन है। उन्होंने अपने पिता की याद में बंगले का नाम ‘नवाब’ रखा है।
‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडर के रोल में दिखेंगे नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आने वाले हैं। ‘हड्डी’ में नवाज बिल्कुल नए और अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखाई देंगे। अपने किरदार को रियल में एक्सपीरियंस करने के लिए उन्होंने कुछ दिनों पहले ट्रांसजेंडर लोगों के साथ वक्त भी बिताया था। इसके अलावा वो ‘नूरानी चेहरे’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।