सतना |प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल गुरुवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना-ंवर्ष 2022 के कार्यक्रम में जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत जीडी त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के तहत सरकार द्वारा 1 किलोवाॅट तक के विद्युत उपभोक्ताओं का 31 अगस्त 2020 की स्थिति में 6400 करोड़ रुपये का बिजली बकाया माफ किया गया है। यहां के भी 33 हजार से अधिक व्यक्तियों का बिजली बिल माफ किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रत्येक क्षेत्र के लिये पर्याप्त विद्युत की आपूर्ति की जा रही हैं। राज्य -शासन द्वारा प्रत्येक नागरिक के लिये जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनायें बनाई गई है। पात्र हितग्राहियों को शासन की किसी न किसी योजना का लाभ जरुर मिल रहा है।