बड़ी ख़बर

निगम आयुक्त ने दिए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष साफ़ सफाई के निर्देश

रीवा। निगम आयुक्त  मृणाल मीना के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी एसके चतुर्वेदी एवं स्वास्थ्य अधिकारी  भागीरथ गौर द्वारा भ्रमण के दौरान आज पचमठा मंदिर परिसर की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाये जाने के निर्देश वार्ड दरोगा को दिये गये। साथ ही भोलेनाथ की बारात आगवन की पूरी तैयारी के साथ ही हर चौराहो की सफाई के साथ ही सफाई कर्मचारी तैनात किये गये साथ ही सभी चौराहो में चूना लाइन कराई गई। सभी स्थानो में  प्रसाद वितरण हेतु दोने का उपयोग किया जा रहा है। प्लास्टिक डिस्पोजल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। बैजू धर्मशाला के पास सफाई कराई गई तथा जय स्तंभ चौराहे के आस पास की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। साथ ही पचमठा घाट की सफाई कराई गई एवं वार्ड के नाले-नालियो एवं खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निदेश दिये गये।

cg

वार्ड 7 निपनिया सुलभ सौचालय की सफाई एवं पटपर घाट की सफाई एवं चौराहे के आसपास की सफाई कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 15 खाली प्लाटो की सफाई, नालियो की सफाई, वार्ड 9 रविदास नगर में नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई कराये जाने के हेतु वार्ड दरोगा को एवं निर्मित सुलभ काम्पलेक्श की सफाई कराये जाने के निर्देश भी केयर टेकर को दिये गये। वार्ड 15 गुलाब नगर में नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, बेलौहन टोला में नालियो की सफाई, वार्ड 32 मेंन रोड की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 29 नालियो की सफाई कराई गईं, वार्ड 4 खाली प्लाटो की सफाई एवं वार्ड के अंदर नालियो की सफाई, वार्ड 19 कबाडी मोहल्ले की नालियो की सफाई, छोटी पुल के आस पास की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। साथ ही चारो जोन के अतिक्रमण प्रभारियों द्वारा जगह-जगह पर अतिक्रमण दस्ते को तैनात किया गया जिससे की महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में किसी भी स्थान पर यातायात बाधित न हो तथा जाम की स्थिति किसी भी प्रकार से निर्मित न हो।