छोटी सी गलती ने पहुंचाया अपराधियों को सलाखों के पीछे
गरियाबंद। 13 मई को गरियाबंद धान उपार्जन केन्द्र में चोरी की वारदात मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो पर उपार्जन केंद्र से धान चोरी का आरोप है। सिटी कोतवली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद कृषि उपज मंडी स्थित धान उपार्जन केंद्र से अज्ञात चोरों द्वारा 13 मई की रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच 7 बोरा धान चोरी कर लिया गया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा अगले दिन सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज करायी गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपियों को धर दबोचा।

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 22 वर्षीय पप्पू उर्फ पारस मणि पिता बाबूलाल निषाद,19 वर्षीय अजय बघेल पिता गजेंद्र बघेल और 20 वर्षीय रेसु उर्फ दिगंबर नेताम पिता रोहित नेताम को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी का मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमे आरोपियो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी गया 7 बोरी धान भी आरोपियों के कब्जे से जब्त कर लिया। पकड़े गए तीनो आरोपी गरियाबंद के वार्ड 08 डाकबंगला के निवासी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।
थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि चोर कितना ही शातिर क्यों ना हो कुछ ना कुछ गलती कर ही बैठता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। आरोपियों ने चोरी की वारदात को तो बड़ी सावधानी से अंजाम दिया। मगर धान की एक फटी बोरी ने उनका राज खोल दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियो ने धान की जो बोरियां चुराई थी उसमें से एक बोरी में छेद था। जहां-जहां से आरोपी धान की बोरियां लेकर गुजरे वहां रास्ते मे छेद से धान के दाने बिखरते चले गए। जैसे जैसे धान के दाने पुलिस के हाथ लगते गए वैसे ही पुलिस आरोपियों के करीब पहुंचती गयी और अंत मे पुलिस ने तीनों को शिंकजे में ले ही लिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि राजेश मिश्रा, प्र0आर0 कुबेर बंजारे आर0 मुरारी यादव महेंद्र चेलक लेनदास रत्नाकर योगेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।