बड़ी ख़बर

स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा के पेपर आउट : विभाग में मचा हड़कंप

चार पदों के लिए होने वाले पेपर के लिए  60-60 हजार रुपये में बिके पर्चे 

कांकेर| छत्तीसगढ़  के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग में दलाल इतने सक्रिय हैं कि उन पर अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं. ताजा मामले में दलालों ने विभाग के चार पदों के लिए होने वाली परीक्षा के पहले ही उसके पेपर आउट कर दिए. दलालों ने एक-एक प्रकार के पद के पेपर के लिए लोगों से 41 से 60-60 हजार रुपये लिए. इस मामले की कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आ गई है.

cg

जानकारी के मुताबिक, लोगों से पेपर की डीलिंग करने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के बाहर के हैं. इस मामले में उन लोगों पर शक की सुई घूम रही है, जिन्होंने ये पेपर सेट किए हैं. इनके अलावा दक्षिण बस्तर में पदस्थ एक चतुर्थ वर्ग श्रेणी के सरकारी कर्मचारी पर आशंका व्यक्त की जा रही है.  यह कर्मचारी परीक्षा के दौरान दलाली करने के लिए छुट्टी लेकर कांकेर जिला पहुंच गया. ये कर्मचारी अभ्यर्थियों से तीन लाख रुपये ले रहा है. इसका कहना है कि सीधे पद में भर्ती के लिए इसकी भर्ती समिति से सांठगांठ है. इसकी भी कॉल रिकॉर्डिंग अभ्यर्थियों ने कर रखी है. ऑडियो सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया में की जा रही गड़बड़ी तो सामने आ गई है लेकिन इसमें कौन कौन अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं उन्हें सामने लाने के लिए पूरे मामले की बारीकी व गंभीरता से निष्पक्ष जांच की जरूरत है।