बड़ी ख़बर

सतना के पटवारी हुए निलंबित,कार्यों में की लापरवाही

तहसील अमरपाटन के पटवारी हल्का नंबर-19 देउ के पटवारी पुष्पराज सिंह को गुरूवार को अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

cg

सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने देउ के पटवारी पुष्पराज सिंह को गुरूवार के दिन उनके हल्का देउ में अधीक्षक भू-अभिलेख के गिरदावरी के भौतिक सत्यापन कार्य के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित किया है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा फोन पर बुलाने के काफी समय बाद पटवारी पुष्पराज बिना अभिलेख के मौके पर पहुंचे। लेकिन अभिलेख के अभाव में आवंटित खसरा नंबरों में से एक में भी खसरों का ऑनलाईन सत्यापन नहीं किया जा सका। पटवारी के इस कृत्य को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही मानते हुये पटवारी को निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय अमरपाटन नियत किया गया है।