यह युवा सरपंच 30,000/ की रिश्वत लेते पकडा गया .
यह चोर बारां के गदरेटा का सरपंच #जितेन्द्र_कोली है ।इसका दलाल विवेक जैन भी पकडा गया |पट्टा बनाने की एवज मे रिश्वत ले रहा था ।थोडे समय पहले ही सरपंच बना था, इस कार्य में उसे बहुत धन दिखा जिसका नतीजा यह निकला की वो रिश्वतखोरी करने लगा |स्कार्पियो की किश्ते भी पुरी चुका नही पाया होगा|

