बड़ी ख़बर

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना की शुरुआत :वित्त मंत्री ओपी चौधरी

(दबंग प्रहरी समाचार) रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। आज पेश किया गया बजट में छत्तीसगढ़ के विजन पर ख़ास फोकस किया गया है। साय सरकार का दूसरा बजट इस बजट में सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे थे और वहां पूजा-अर्चना कर भगवान रमा का आशीर्वाद लिया था।  बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, पंजीयन के 20 केंद्र मॉडल बनेंगे। इसके लिए 20 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं हक त्याग शुल्क अब मात्र 500 रुपए होगा। मंत्री चौधरी ने बताया कि, डिजिटल नवाचर को बढ़ावा देने के लिए सीएम सुशासन फेलोशिप को शुरू किया जाएगा और इसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। सीएम सुशासन फेलोशिप में आईआईएम, आईआईआईटी से सहयोग से ट्रेनिंग दी जाएगी।

cg