बड़ी ख़बर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार

दिल्ली में  बीजेपी  पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है

(दबंग प्रहरी समाचार)  नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना पड़ा है। पिछली बार 62 सीटें जीतने वाली आप इस चुनाव रिजल्ट में महज 23 सीटों पर सिमटती दिख रही है आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. वैसे चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां आप और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर बेहद कम रहा है. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक, यहां आम आदमी पार्टी को 43.78% वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी को 45.74% वोट मिले हैं. हालांकि 2 फीसदी से भी कम वोट का अंतर सीटों के लिहाज से यह बहुत बड़ा हो जाता है. बीजेपी यहां 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है।

AAP की इस हार के लिए कई फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कुछ जानकार जहां इस बार के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से ठफ फाइट को जिम्मेदार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी के प्रति मुस्लिमों वोटर्स के मोहभंग को जिम्मेदार बता रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में आप की हार के लिए मुस्लिमों का उनके प्रति मोहभंग ही जिम्मेदार है? चलिये आंकड़ों से समझते है।

cg

40 फीसदी से अधिक मुस्लिमों वाली सीट का हाल
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें ऐसी है, जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या 40 फीसदी या उससे अधिक है. इनमें ओखला, मटिया महल, बल्लीमारान, चांदनी चौक और सीलमपुर सीट शामिल है। इन सीटों के रिजल्ट या अब तक रुझानों पर नजर डालें तो इन सभी पर AAP आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ही जीत मिली है, या फिर बड़ी बढ़त बनाए हैं।