बड़ी ख़बर

युवक ने चाकू लहराया, गिरफ्ता

रायपुर,(दबंग प्रहरी समाचार ) । धारदार चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत कोटा रोड वृद्धा आश्रम नाला के पास आम रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ लोहे का चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है। जिस पर आरोपी आदित्य जैना उर्फ नौडी के कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी आदित्य जैना उर्फ नौडी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 19 /2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

cg