बड़ी ख़बर

डॉ.कृष्ण कुमार पाटिल हुये भिलाई विधायक के हाथों सम्मानित

संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये किया सम्माननीत

cg

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार) ।  छावनी सामुदायिक भवन में  शुक्रवार को निशुल्क संगीत प्रशिक्षण का उद्घाटन भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार पाटिल,तुलसी पटेल जी,अंचल के गायक, वादक और समाज सेवी ग्राम नागरिक तथा संगीत सिक्षार्थी उपस्थित रहे। डॉक्टर कृष्ण कुमार पाटिल का विधायक देवेंद्र यादव के हाथों संगीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक ओम पटेल,समस्त ग्रामवासियों का सहभागिता रहा।

इस कार्यक्रम में अंचल समस्त संगीत से जुड़े कलाकार उपस्थित रहे,और प्रस्तुति दिए।