बड़ी ख़बर

कलेक्टर सतना की जनसुनवाई जनपद रामनगर में रही फेल क्या सीएम हेल्पलाइन से अबैध नियुक्ति पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर सतना की जनसुनवाई जनपद रामनगर में रही फेल क्या सीएम हेल्पलाइन से अबैध नियुक्ति पर होगी कार्यवाही

cg

रामनगर सतना। जनपद पंचायत रामनगर में बीते वर्षों शिक्षा विभाग मे अबैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नियुक्ति दी गई एवं उसका पूरा संरक्षण भी किया गया। शिकायत पर होती रही शिकायते किन्तु अबैध नियुक्ति पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।
गत बर्ष शिक्षा विभाग में सम्मिलियन के समय दस्तावेज भी फर्जी पाए गए किन्तु उस पर कार्यवाही ना करते हुए उसको संरक्षण मिला।
नियोक्ता जनपद पंचायत रामनगर जिसके द्वारा शीला मिश्रा पिता शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी रामनगर की अबैध नियुक्ति की गई फर्जी बीटीआई की अंक सूची के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी थी। उसके पश्चात बने विकलांग प्रमाण पत्र पर नियुक्ति किया गया।
इस सम्बन्ध पर जनपद पंचायत रामनगर राजजीतन सिंह,तारणा तिवारी की शिकायत के पश्चात जनसुनवाई मे शिकायत आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किये गया जो की आज दिनांक तक ना तो सुनवाई पूरी हो पाई और ना ही उस पर कोई कार्यवाही हो पाई।
इस सम्बन्ध पर पुनः शासन की सीएम हेल्पलाइन पर भी कम्प्लेन किया गया। जहां शिकायत के जांच निराकरण के लिए विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर के पास ट्रांसफर किया।
जहां बीईओ कार्यालय मे सीएम हेल्पलाइन देख रहे दूरभाष पर चर्चा कर अपने कार्य दायित्व से पीछे हटते प्रतीत हुए।
तथा कम्प्लेन को जनपद पंचायत रामनगर ट्रांसफर किया गया।जब की जनपद पंचायत रामनगर इस भर्ती का नियोक्ता है। यहां से भी कम्प्लेन को जिला पंचायत सतना पदेन उप संचालक शिक्षा विभाग के समक्ष कम्प्लेन ट्रांसफर हुई।*
क्या इस पर जांच पश्चात होगी कार्यवाही या दफन होगी कम्प्लेन।👇