बड़ी ख़बर

ऐश्वर्या ने छुए रजनीकांत के पैर, ‘गुरु’ को गले लगाने दौड़ीं

एश्वर्या राय अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा संस्कारों के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें अधिकतर मौकों पर सबके साथ बहुत अच्छे से पेश आते देखा गया है। ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऐश्वर्या तमाम लोगों की भीड़ में दिग्गज एक्टर रजनीकांत के पैर छूती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वो दौड़कर अपने गुरु ‘ मणि रतनम के गले लगती दिख रही हैं।

cg

दरअसल ये वीडियो चेन्नई में हुए फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ के म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है। जहां रजनीकांत मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। इनके अलावा कमल हासन और ऐश्वर्या राय सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी वहां मौजूद थी। तमाम लोगों की भीड़ के बीच एश्वर्या का ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी सादगी की लोग तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में ऐश्वर्या ने काले रंग के कुर्ता सलवार और दुपट्टा पहना हुआ है। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि रजनीकांत चलकर आ रहे हैं और ऐश्वर्या ने आगे बढ़कर हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया और फिर पैर छुए। रजनीकांत ने भी उन्हें प्यार से गले लगाया। वहीं दूसरे वीडियो में वो पहली लाइन में बैठे ‘पोन्नियिन सेलवन’ के निर्देशक मणिरत्नम से मिलने के लिए दौड़ीं और उन्हें गले लगाया। मणिरतनम ने भी उनकी पीठ थपथपाई।
आपको बता दें कि मणिरत्नम ने साल 1997 में अपनी पहली फिल्म इरुवर के साथ ऐश्वर्या को लॉन्च किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म ‘रावण’ और ‘गुरु’ में भी काम किया। वहीं रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या ने साल 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ और 2018 के सीक्वल 2.0 में काम किया था।
मणिरत्नम को अपने ‘गुरु (संरक्षक)’ के रूप में संबोधित करते हुए, ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने उनसे “जुनून, प्रतिबद्धता, समर्पण और ध्यान” सीखा है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए रजनीकांत और कमल हासन को धन्यवाद देते हुए, ऐश्वर्या ने कहा, ‘रजनी सर और कमल सर- आप दोनों का यहां होना हमारे लिए सपने जैसा है। हम आपके फैंस हैं और हमेशा रहेंगे।”