कार्य के दौरान करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जीएम ऑफिस के समक्ष शव रखकर किया प्रदर्शन
*कार्य के दौरान करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जीएम ऑफिस के समक्ष शव रखकर किया प्रदर्शन*

*पुलिस ने संभाला मोर्चा, घंटों की मान मनोबल के बाद आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजे के बाद खुला जाम*

जिला सिंगरौली /बीते दिन एनसीएल गोरबी के सिविल विभाग के कार्य के दौरान संविदा कर्मी करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गया था, जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार कल शुक्रवार को कार्य के दौरान मेसर्स महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज का कर्मी विष्णुजीत कुमार सिंह विद्युत की चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में उसे इलाज हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां आज उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को गोरबी जीएम ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे सिंगरौली बरगवां मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। इस कारण जाम खुलवाने पहुंचे गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मान मनोबल के दौर के बीच पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों और एनसीएल गोरबी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। लंबे चले बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि संविदा श्रमिक विष्णुजीत कुमार सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को संबंधित फर्म में ठेका श्रमिक के कार्य पर नौकरी दी जाएगी। वही घटना में मृत व्यक्ति को इंश्योरेंस प्लेन के आधार पर करीब 14 लाख 59 हजार की राशि भी दी जाएगी। सकारात्मक वार्ता के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद यह जाम खुल सका। गौरतलब है कि एनसीएल में कार्य कर रहे कई फार्म द्वारा श्रमिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते किस कारण आए दिन हादसे पेश आते हैं।