बड़ी ख़बर

पीएम आवास योजना में एक लाख आवासों का गृह प्रवेश,16 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह करेगे ऑनलाइन लोकार्पण

भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मध्यप्रदेश के अंतर्गत एक लाख आवासों के गृह प्रवेश का 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

भोपाल |16 फरवरी को प्रातः 11 बजे से भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शामिल होंगें। इस वर्चुअल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा और अवास योजना के हितग्राही वीडियो क्रांफेस के माध्यम से इसमें शामिल होंगें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र. द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण म.प्र. के अंतर्गत गृह प्रवेश कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

cg

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। साथ ही कार्यक्रम को ऑनलाइन सुनने और देखने के भी आदेश जिला एवं जनपद पंचायत के सीईओ को दे दिये है। साथ ही व्यवस्थाएं 15 फरवरी तक पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवकों को भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने कहा गया है।