बड़ी ख़बर

‘भाबी जी घर पर है’ के मलखान का निधन

दीपेश ने मौत से चंद घंटे पहले तक की थी शूटिंग; जिम गए, क्रिकेट खेला और फिर वापस नहीं लौटे

पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का निधन हो गया है। उनके को-एक्टर रोहिताश गौर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान बताया की दीपेश हमेशा से ही अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते थे। बता दे, दीपेश ने शनिवार सुबह 23 जुलाई करीब 7 बजे अपनी अंतिम सांस ली।

अपनी फिटनेस पर वो बहुत खास ध्यान देते थे
रोहिताश कहते हैं, “दीपेश की मौत ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि सभी को हिलाकर रख दिया है। किसी को भी अब तक विश्वास नहीं हो रहा की दीपेश अब हमारे बीच नहीं रहा। ताज्जुब इस बात की है कि वो बेहद फिट व्यक्ति थे। अपनी फिटनेस पर वो बहुत ध्यान देते थे। उन्हें किसी भी तरह की कोई भी बीमारी नहीं थी। एक दिन भी वे जिम जाए बिना नहीं रहते थे, वही अपनी डाइट का भी बहुत ख्याल रखते थे। ऐसे फिट व्यक्ति का यूं इस तरह चले जाना, वाकई में हम सभी के लिए शॉकिंग है।”

cg

क्रिकेट खेलने के दौरान, वे जमीन पर गिर पड़े
रोहिताश ने बताया कि दीपेश का निधन आज सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ। उन्होंने आगे बताया “दीपेश हर दिन कोई-न-कोई फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े रहते थे। जिम करने के बाद, उन्हें कुछ देर क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था। आज भी उन्होंने जिम करने के बाद अपनी सोसाइटी के कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए। खेल के दौरान, वे जमीन पर गिर पड़े। उनके नाक से खून बह रहा था, उनके दोस्त तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।”

हिडन स्ट्रेस किसी गंभीर बीमारी से कम नहीं
रोहिताश की माने तो आजकल लोग हिडन स्ट्रेस को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस बारे में वे कहते है, “कोविड के बाद स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ गया है, खास तौर हम एक्टर्स का। जिनके पास काम है, वो भी स्ट्रेस में रहता हैं कि आगे चलकर क्या होगा। जिनके पास काम नहीं, वह भी परेशान है। हमारी इंडस्ट्री बहुत अस्थिर है, मुझे लगता हैं की ये हिडन स्ट्रेस किसी गंभीर बीमारी से कम नहीं।”

पिछले एक साल में माता-पिता और बड़े भाई का भी हुआ निधन
चौकाने वाली बात ये है की पिछले एक साल में दीपेश ने अपने परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बड़े भाई को खो बैठे थे। रोहिताश की माने तो उनके भाई का निधन भी हार्ट अटैक से ही हुआ था। बता दें, दीपेश शुक्रवार को 9 बजे तक शो की शूटिंग की थी। उन्होंने सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ कई सारे रील्स भी बनाए थे।