बड़ी ख़बर

निगम आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया सफाई पर ध्यान

 रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा आज वार्ड़ 38 सन्तलाल आटा चक्की के सामने की नालियों की सफाई एवं मेंन रोड़ रानी तालाब बस्ती में सफाई कराई गई। वार्ड़ 15 गड़रिया मोड़ में नालियो की सफाई के साथ खाली प्लाटो में सफाई, वार्ड़ 42 नालियो की सफाई, वार्ड 34 जोन कार्यालय के सामने की सफाई एवं वार्ड़ो के नालियो की सफाई तथा कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 4 चोरहटा स्लम बस्तियो की सफाई, वार्ड 29 चिकान मोहल्ला में नालियांे की सफाई एवं रोड़ की सफाई, वार्ड 35 जज साहब के घर के सामने के नालियों की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 45 बिटनरी कालेज वैसा रोड़ की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 32 दुग्ध मंडी से मलियान चौराहा से होते हुये गुडहाई बाजार सिन्धी चौराहा एवं पटेल वाला खडंजा, बिस्कुट वाले खडंजे की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड़ 18 रसिया मोहल्ला एवं शिल्पी प्लाजा की सफाई, वार्ड 17 बिकास कालोनी में नालियो की सफाई, जान टावर के पीछे के नालियो की सफाई, नरेन्द्र नगर में नालियो की सफाई, तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे की सफाई, वार्ड 45 में पडितान बस्तियो में नालियो की सफाई कराई गई तथा खाली प्लाटो की सफाई कराई गई। वार्ड 20 सब्जी मंडी में रानीगंज एरिया की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये।

cg