7 दबंगों ने आदिवासी को पहले पीटा, फिर पिकअप से बांधकर घसीटा : अस्पताल में मौत हुई
नीमच|नीमच में तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक भील आदिवासी को मामूली सी बात पर बेदम पीटा। इसके बाद उसे पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। इस…