तड़के किराने की दुकान मेआग लगने से हुआ लाखों का माल खाक,दो दुकान भी आये आग की चपेट में
सतना:सतना जिले के रामनगर थाने के सामने आज तड़के सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के सामने संचालित होने वाली पूजा किराना की दुकान में अचानक आग लग गई, आग लगी देख आसपास के लोगो ने दमकल को सूचना दी, मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग में काबू पाया गया तब तक आग ने दुकान को अपनी आगोश में ले लिया था, और धू धू कर दुकान में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया, किराना दुकान में आग लगने से दो अन्य दुकानें भी चपेट में आई है, हालांकि उन दुकानो मे मामूली नुकसान हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो ने दुकान में आग लगी देखकर दुकान मलिक और दमकल को सूचना दी।


लेकिन जब दुकान मालिक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उसके दुकान के रखा किराने का सामान और फर्नीचर सब जलकर नष्ट हो गया, दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ, हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, दुकान मालिक किसी अज्ञात पर आग लगाने की शंका जताई, रामनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है ।