भिलाई । भिलाई नगर निगम वार्ड 9 राजीव नगर समाजवादी पार्टी के महिला प्रत्याशी उर्मिला राजू तान्डी ने अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने वार्ड का व्यापक दौरा किया ।इस दौरान वार्ड के बच्चे बुढे जवान हे वर्ग के महिला पुरुषों का जन समर्थन मिला ।इस चुनावी प्रचार के आखरी दौर में भिलाई जिला अध्यक्ष सगिर अली पप्पु, समाजवादी पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष सूबेदार यादव, प्रदेश सचिव जी पी शुक्ला, नियाज खान प्रदेश महासचिव,हाजरा नियाज़ खान( पूर्व पार्षद प्रत्याशी), नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जिला सचिव शफी अली, वयुवजन प्रदेश अध्यक्ष मन्तोष यादव ,मो शाहिद कुरैशी व अन्य लोगों ने भरपूर साथ दिया।

