भारत में भी ओमिक्रोन के मामलों का आंकड़ा 100 के पार 24 जिलों में तेजी से पहुंच गया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि नए साल के मौके पर ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों में प्रतिबंध लगाए जाएं और लोग अनावश्यक यात्राएं न करें।
नई दिल्ली। भारत में भी ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए और इसके साथ ही आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा है कि लोगों को अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए। नए साल को लेकर सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि एक जगह पर ज्यादा लोगों का इकट्ठा होने घातक साबित हो सकता है। इसलिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए ही त्योहार मानना होगा।


शुक्रवार को कोविड की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ’24 ऐसे जिले हैं जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। इन जिलों में कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे। ‘ नए वेरिएंट के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने कहा कि यह वायस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। 91 देशों में अब तक 27 हजार से ज्यादा मामले रेकॉर्ड किए जा चुके हैं। भारत में अब तक 113 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा केस मिले हैं। दिल्ली में 12, महाराष्ट्र में 8 और गुजरात, तेलंगाना, केरल में दो-दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए।