देवास में सड़क किनारे बैनर लगाकर बैठा परेशान व्यक्ति: सीएम से मांग रहा किडनी बेचने की परमिशन
देवास। देवास जिले में बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति अपनी किडनी बेचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इजाजत मांग रहा है। संतोष सोनी नाम के इस व्यक्ति ने सड़क किनारे मांग का बैनर लगा लिया है और आगे बैठकर अपनी मांग का बयान दोहरा रहा है।


बेचने को कुछ नहीं, मां की संपत्ति ही है: सोनी
बीमारी का हवाला देते हुए संतोष सोनी देवास के एबी रोड पर तीन दिन से बैनर लगाकर धरना दे रहे हैं। बैनर में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किडनी बेचने की अनुमति की मांग का हवाला है। वे आने जाने वालों को अपनी मांग के बारे में बताते रहते हैं। वे कहते हैं कि उनके पास बेचने को कुछ नहीं है तो अपनी मां की संपत्ति को बेचना चाह रहे हैं। मां ने उन्हें जो किड़नी दी है, वह बेचना चाह रहे हैं।