सालभर से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है NRI बहू
ग्वालियर। कनाडा में रहने वाली अनुप्रीत कौर परेशान हैं। वो ग्वालियर में सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं. उनकी शादी गोहद के एक युवक से हुई है लेकिन शादी के सालभर बाद भी वो पति को अपने साथ कनाडा नहीं ले जा पा रहीं।ग्वालियर प्रशासन उनका मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बना रहा।NRI बहू का कहना है उन्होंने सारे सर्टिफिकेट दे दिये हैं. लेकिन प्रशासन कह रहा है कागजात पूरे नहीं हैं।

ग्वालियर में प्रशासनिक लापरवाही की किस हद तक है। इसकी गवाह कनाडा में रहने वाली NRI अनुप्रित कौर है। 40 साल की NRI अनुप्रित ने ग्वालियर के गुरूद्वारा में गोहद निवासी 26 साल के नवजोत रंधावा से शादी की थी। अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अनुप्रीत पिछले एक साल से कलेक्ट्रेट में गुहार लगा रही हैं।इस बीच उनकी बेटी भी हो गयी. अनुप्रीत अब चार महीने की मासूम बेटी और पति के साथ सरकारी दफ्तरों की खाक छान रही हैं। उनका कहना है सारे सर्टिफिकेट होने के बावजूद उनका मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है।सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ये दंपति 7 – 8 लाख रुपये भी खर्च कर चुका है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
भिंड जिले के गोहद में रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा और कनाडा में रहने वाली NRI अनुप्रीत कौर की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी के पवित्र बंधन में बदल गई। अनुप्रीत और रंधावा शादी के बाद कनाडा में जिंदगी बसर करना चाहते हैं।लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट न बन पाने के कारण पति पत्नी सात समंदर पार रह रहे हैं।
नवजोत रूस में शेफ थे
26 साल के नवजोत सिंह रंधावा रूस के एक बड़े होटल में शेफ थे। रूस में रंधावा की मुलाकात 40 साल की कैनेडियन NRI अनुप्रीत कौर से हुई थी। मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई. करीब 20 साल से अनुप्रीत कनाडा में अपनी नानी के साथ रह रही हैं। वो एक निजी कंपनी में प्रोडक्शन इंजीनियर हैं।अनुप्रीत की पहली शादी असफल रही कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया था। नवजोत और अनुप्रीत के बीच 14 साल का अंतर है फिर भी दोनों परिवारों ने उनके रिश्ते को रजामंदी दे दी थी।
गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में हुई थी शादी
ग्वालियर के गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में 7 नवंबर 2020 को दोनों की रस्मों रिवाज से शादी हुई।गुरुद्वारा से बकायदा दोनों को शादी का सर्टिफिकेट भी मिल गया. दोनों ने दिसंबर 2020 में ही ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया। इस बीच अनुप्रीत ने कनाडा में एक बेटी को भी जन्म दिया। कनाडा में बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी पिता के नाम पर नवजोत सिंह का नाम दर्ज है।लेकिन ग्वालियर जिला प्रशासन मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बना रहा है।