शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ पुनीत मनीषी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्य अतिथि के रुप मे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख मुख्य सचिव अवनीश चंद्र अवस्थी, परिवहन आयुक्त आर. के. सिंह, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह, श्रीमती अनुपमा जायसवाल बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वतंत्र राज्य प्रभार मंत्री के करकमलों द्वारा राज्य स्तरीय गुड सेमेरिटन 2021 के अवार्ड के रुप मे प्रमाण पत्र के साथ पांच हजार रुपये व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


ज्ञातव्य है कि परिवहन विभाग ने संपूर्ण बरेली जोन में निर्धारित मानकों के आधार पर एकमात्र डॉ पुनीत मनीषी को उक्त पुरुस्कार के लिए योग्य पाया था जिस के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया।डॉ पुनीत मनीषी ने पुरुस्कार लेने के बाद जनपद आगमन पर बताया की उन्होंने बहुत बार रोड पर घायल व्यक्तियों की सहायता की जिसके कारण उन्हें यातायात विभाग शाहजहांपुर के द्वारा चिन्हित किया गया था उनके किए गए इन कार्यों की वजह से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने उन्हें गुड सेमेरिटन (अच्छे नागरिक) के अवार्ड से सम्मानित किया हैं।
उक्त पुरस्कार मिलने पर जनपद के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, सी.ओ. सिटी एस. सरवरण टी, टी.आई रितेंद्र प्रताप सिंह,सचेन्द्र दीक्षित,ओंकार मनीषी, विपुल त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा राजकमल बाजपेयी, डॉ गौरव कौशल, पीयूष मिश्रा, सचिव एस. एस. कॉलेज डॉ. अवनीश मिश्रा, डॉ. स्वप्निल यादव, प्रमोद प्रमिल,उर्वशी श्रीवास्तव, नेहा, ऐशान्या मनीषी, अमित यादव, आशुतोष अवस्थी, अनूप कुमार आदि लोगो ने बधाई दी।