* निगम द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाने को भी दी जा रही है सलाह

* निगम और स्वास्थ्य विभाग टीम को इस पहल के लिए व्यपारियो ने स्वागत करते हुए साधुवाद दिया

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम औऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उपक्रम दुर्ग मे 100% वैक्सीन लगाने का लक्ष्य,कोरोना वेरिएंट के खतरे के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए नई पहल।बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने की शुरुआत इंदिरा मार्केट से हो गई है।
ओमिक्रोन के खतरे के बीच शहर में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है,अब दुर्ग शहर पहले डोज भी का टार्गेट पूरा करने की राह में है।वर्तमान में पहले डोज से दुगनी दूसरा डोज लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।नगर पालिक निगम और स्वास्थ्य विभाग पहला एवं दूसरा डोज लेने वालों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।निगम क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर सेंटर लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।इससे टीकाकरण में वृद्धि हो रही है।इधर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है,हर दुकान दस्तक अभियान के तहत कोरोना वेरिएंट के खतरे के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए नई पहल शुरु की है।
स्वास्थ विभाग के सुपरवाईजर मनेंद्र साहू व नगर निगम के बाजार प्रभारी ईश्वर वर्मा, श्रीमती भूमिका साहू,आराधना यदु,उमलेश्वरी साहू समेत टीम मौजूद थे। टीम द्वारा इंदिरा मार्केट के आंध्र खादी भंड़ार से टीकाकरण का हुआ श्रीगणेश,यह निगम एवं स्वास्थ्य विभाग टीम इंदिरा मार्केट के हर प्रतिष्ठान में जाकर व्यवसायी व कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीन कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन लगाया जा रहा है।वैक्सीन की लगने की जानकारी मिलते ही खादी भंडार में आसपास के प्रतिष्ठानों के व्यापारी अपनी पहली ओर दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे हैं। निगम व स्वास्थय विभाग की टीम इंदिरा मार्केट व सब्जी मंडी क्षेत्र के हर प्रतिष्ठान में जाकर वैक्सिनेशन का जांच और आवश्यकतानुसार वैक्सीन का डोज देगी। निरन्तर टीम द्वारा बाजार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।
इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ ने नगर निगम टीम व मेडिकल टीम का स्वागत किया करते हुए कहा निगम प्रशासन व स्वास्थय विभाग का सराहनी कार्य को साधुवाद करते है।